कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उदयपुर के चिंतन शिविर में मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सोनिया ने कहा है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार देशभर में खौफ और ध्रुवीकरण का माहौल बना रही है।
अल्पसंख्यकों पर जुल्म, खौफ में जी रहे लोग: सोनिया
- राजनीति
- |
- 16 May, 2022
सोनिया गांधी ने कहा है कि चिंतन शिविर से पार्टी की मजबूती और एकता का संदेश देश भर में जाना चाहिए। लेकिन क्या पार्टी नेता उनकी बात मानेंगे?

इस चिंतन शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश भर की कांग्रेस कमेटियों के 430 नेता शामिल हो रहे हैं।
सोनिया ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों का ‘मैक्सिमम गवर्नेंस मिनिमम गवर्नमेंट’ से क्या मतलब है।