मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो पूर्व मुख्यमंत्री जरूर बन गए हैं, लेकिन उन्हें जनता ने खारिज नहीं किया है, पद छोड़ने के बावजूद उनके प्रति लोगों का प्यार मजबूत बना हुआ है। शिवराज का यह बयान इन अटकलों के बीच आया है कि पार्टी उन्हें कहीं न कहीं एडजस्ट करेगी। लेकिन उसमें जितनी देरी हो रही है, शिवराज का बयान उतना ही बढ़ता जा रहा है।