बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने की चर्चा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में है। कहा जा रहा है कि टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहारी बाबू को राज्यसभा भेज सकती हैं।
जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा!
- राजनीति
- |
- 12 Jul, 2021
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने की चर्चा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में है।

हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया था। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी की कोशिश उत्तर भारत में टीएमसी के आधार को बढ़ाने की है और इसीलिए वे नामी चेहरों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही हैं।
कुछ वक़्त पहले बिहारी बाबू के एक बार फिर से बीजेपी में जाने की चर्चा चली थी लेकिन अब इस बात को लगभग तय माना जा रहा है कि वह टीएमसी के साथ जाएंगे।