केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। शशि थरूर ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर जारी की गई उस याचिका का समर्थन किया है जिसमें पार्टी में कई तरह के सुधार किए जाने की बात कही गई है।
सोनिया से मिले थरूर, 'उदयपुर संकल्प' वाली याचिका का किया समर्थन
- राजनीति
- |
- 19 Sep, 2022
शशि थरूर के बारे में चर्चा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। थरूर कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 में शामिल हैं।

याचिका में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद सामने आए 'उदयपुर संकल्प' को लागू करने का वादा करें।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू होने हैं। शशि थरूर के बारे में चर्चा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। यहां बताना जरूरी होगा कि शशि थरूर कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 में शामिल हैं।