शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि उनके चुनाव लड़ने पर सोनिया को कोई आपत्ति नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार सोनिया ने उनसे कहा है कि वह आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में 'तटस्थ रहेंगी'। रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने शशि थरूर से यह भी कहा, 'कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है।' कहा जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत भी उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही चुनाव में गहलोत और थरूर आमने-सामने हो सकते हैं।