ख़राब हालात से गुजर रही कांग्रेस की मुश्किलें महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी एनसीपी के मुखिया शरद पवार के एक ताज़ा बयान के बाद और बढ़ सकती हैं। पवार ने मंगलवार को कहा है कि देश में थर्ड फ्रंट यानी तीसरे मोर्चे की ज़रूरत है और वह इस मामले में कई पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
पवार का तीसरे मोर्चे की बात करना कांग्रेस के लिए ख़तरनाक क्यों?
- राजनीति
- |
- 17 Mar, 2021
ख़राब हालात से गुजर रही कांग्रेस की मुश्किलें महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी एनसीपी के मुखिया शरद पवार के एक ताज़ा बयान के बाद और बढ़ सकती हैं।

कांग्रेस के लिए यह बयान मुश्किलें बढ़ाने वाला इसलिए है क्योंकि ऐसे में जिस यूपीए की क़यादत वह कर रही है, उसका क्या होगा और डर यह है कि कहीं वह बेमतलब न हो जाए।
शरद पवार के मुताबिक़, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कहा है कि तीसरा मोर्चा ज़रूरी है। यह बात उन्होंने केरल कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने के दौरान कही। इस दौरान चाको ने जो कुछ कांग्रेस आलाकमान के लिए कहा है, वह भी पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है।