क्या शरद पवार उस कार्यक्रम से खुद को अलग कर सकते हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाना है? एनसीपी सहित उनके सहयोगी दल तो कम से कम ऐसा ही चाहते हैं। इसके लिए वे दबाव भी खूब डाल रहे हैं। 1 अगस्त को पुणे में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी में शरद पवार को शरीक होना है। लेकिन उनके सहयोगी उनको कार्यक्रम से दूर रहने के लिए राजी करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने की खबर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की चिंता बढ़ा दी है।
सहयोगी क्यों चाहते हैं- पवार पीएम मोदी के सम्मान समारोह में न जाएँ?
- राजनीति
- |
- |
- 30 Jul, 2023
विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' में प्रमुख नामों में से एक शरद पवार आख़िर उस कार्यक्रम में क्यों शामिल हो रहे हैं जिसमें पीएम मोदी को सम्मानित किया जाना है? जानिए, सहयोगी दलों ने क्या कहा।

कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि समारोह के दौरान पवार न केवल पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे, बल्कि उन्हें पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। एनसीपी की सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा है कि पवार का फ़ैसला 'उचित नहीं लगता'।