क्या शरद पवार उस कार्यक्रम से खुद को अलग कर सकते हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाना है? एनसीपी सहित उनके सहयोगी दल तो कम से कम ऐसा ही चाहते हैं। इसके लिए वे दबाव भी खूब डाल रहे हैं। 1 अगस्त को पुणे में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी में शरद पवार को शरीक होना है। लेकिन उनके सहयोगी उनको कार्यक्रम से दूर रहने के लिए राजी करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने की खबर ने विपक्षी गठबंधन  I.N.D.I.A. की चिंता बढ़ा दी है।