शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को संसद परिसर में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और सरकार से इन क़ानूनों को वापस लेने की मांग की। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि किसान तूफ़ान, गर्मी, बरसात में धरने पर बैठे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे बात करने के बजाए उन्हें उनके हाल पर छोड़ा हुआ है।