राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का विजन पार्टी के अंदर युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का है। पायलट ने उदयपुर में हो रहे चिंतन शिविर से पहले द इंडियन एक्सप्रेस से तमाम मुद्दों पर बातचीत की है।
कांग्रेस में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना चाहती हैं सोनिया: पायलट
- राजनीति
- |
- 16 May, 2022
उदयपुर के चिंतन शिविर के बाद क्या कांग्रेस में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और क्या राजस्थान कांग्रेस में भी गहलोत और पायलट का झगड़ा खत्म होगा?

इस चिंतन शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश भर की कांग्रेस कमेटियों के 430 नेता शामिल हो रहे हैं।
इस सवाल के जवाब में कि क्या पार्टी में युवाओं को बढ़ावा मिलेगा पायलट ने कहा कि चिंतन शिविर में भाग ले रहे डेलीगेट्स में से 50 फीसद की उम्र 40 साल से कम है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना चाहती हैं।