दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ी चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता के द्वारा अपने घर में किए गए अतिक्रमण पर अगर एमसीडी शनिवार सुबह 11 बजे तक कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी अपना बुलडोजर ले जाकर उस अतिक्रमण को तोड़ देगी।
बता दें कि एमसीडी में बीजेपी की सरकार है और जहांगीरपुरी से लेकर शाहीन बाग और मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने को लेकर जबरदस्त बवाल हो चुका है।
'भारतीय गुंडा पार्टी' प्रदेश अध्यक्ष @adeshguptabjp,
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 13, 2022
जिन्होंने अपनी कोठी में ख़ुद अवैध निर्माण किया हो,
वो गरीबों के घर पर बुलडोज़र नहीं चलाया करते। pic.twitter.com/b01vnNn2NC
मदनपुर खादर में गुरुवार को पथराव हुआ था और उसके बाद दिल्ली पुलिस ने वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आदेश गुप्ता ने सड़क पर अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया हुआ है।
उन्होंने कहा कि आदेश गुप्ता ने एमसीडी में जो नक्शा पास कराया है उस हिसाब से अपना घर नहीं बनाया है लेकिन उनके खिलाफ एमसीडी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि वेस्ट पटेल नगर में आदेश गुप्ता ने एक सरकारी स्कूल की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर अपना राजनीतिक दफ्तर बनाया हुआ है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है।
अगर आम आदमी पार्टी ने वास्तव में आदेश गुप्ता के घर पर बुलडोजर चलाया तो निश्चित रूप से दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहा सियासी झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाएगा।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता इन दिनों दिल्ली में मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों और 40 गांवों के नाम बदलने की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एनडीएमसी को भी पत्र लिखा है।
अपनी राय बतायें