दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की अहम बैठक एनसीपी मुखिया शरद पवार के आवास पर चल रही है। हालांकि इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण राष्ट्र मंच नाम के संगठन की ओर से भेजा गया था और कहा गया था कि बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे को क़ायम करने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
दिल्ली में राष्ट्र मंच की बैठक जारी, कई विपक्षी नेता पहुंचे
- राजनीति
- |
- 22 Jun, 2021
विपक्षी दलों की इस बैठक को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एंटी बीजेपी फ्रंट या तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि शरद पवार ने मंगलवार सुबह साफ किया था कि यह बैठक तीसरे मोर्चे को कायम करने के लिए आयोजित नहीं की जा रही है और इसमें ताज़ा राजनीतिक हालात और राष्ट्रीय मुद्दों पर ही चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता शरद पवार और हाल ही में टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने यशवंत सिन्हा कर रहे हैं।