योगी सरकार द्वारा ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खाली कराने की कोशिशों के बाद भावुक हुए राकेश टिकैत ने बीते कुछ दिनों में माहौल पूरी तरह बदल दिया है। कई राज्यों में हो रही किसान महापंचायतों में टिकैत इस आंदोलन के प्रमुख चेहरे बनकर उभरे हैं और उनके ताज़ा भाषणों को सुनें तो इनमें वे मोदी सरकार को चुनौती देते दिखते हैं।
मोदी सरकार से भिड़ने के मूड में हैं राकेश टिकैत?
- राजनीति
- |
- |
- 19 Feb, 2021
योगी सरकार द्वारा ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खाली कराने की कोशिशों के बाद भावुक हुए राकेश टिकैत ने बीते कुछ दिनों में माहौल पूरी तरह बदल दिया है।

‘फिर दिल्ली जाएंगे’
गुरूवार को हरियाणा में हुई किसान महापंचायत में टिकैत ने कहा कि सरकार किसी ग़लतफहमी में न रहे कि यह आंदोलन दो महीने में ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार ने ज़्यादा दिक्कत की तो ये ट्रैक्टर भी वही हैं, किसान भी वही हैं और ये फिर दिल्ली में जाएंगे और अबकी बार खेत के औजार भी ले जाएंगे, दिल्ली इसे ध्यान से सुन ले।”