कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने प्रस्ताव पास किया है कि राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए। शनिवार को हुई प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट्स की एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को रखा। राजस्थान पहला प्रदेश है जिसने राहुल गांधी के पक्ष में इस तरह का प्रस्ताव पास किया है। माना जा रहा है कि इसके बाद कुछ अन्य राज्य इकाइयां भी इसी तरह का प्रस्ताव पास कर सकती हैं।