loader
वसुंधरा राजे

राजस्थान बीजेपी क्या करे, वसुंधरा राजे का बर्थडे मनाए या प्रदर्शन करे

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है और उससे पहले बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे सिंधिया की इच्छाएं पार्टी की इच्छाओं के विपरीत हैं। वसंधुरा राजे आज शनिवार को जहां बर्थडे मना रही हैं, वहां पार्टी सत्ता फिर से पाने के लिए राजस्थान में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन कद्दावर नेता के साथ नहीं खड़े होने से सरकार विरोधी आंदोलन जोर नहीं पकड़ पा रहा है।

एनडीटीवी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को चुरू जिले के सालासर मंदिर में बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रही हैं। वहीं बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर धरना देने का कार्यक्रम शुरू किया है। पार्टी ने सभी विधायकों से धरने को सफल बनाने को कहा है। कई बीजेपी नेताओं के लिए, यह अब दुविधा है कि क्या उन्हें पार्टी के कार्यक्रम में जाना चाहिए या फिर वसुंधरा राजे के जन्मदिन की पार्टी का आनंद लेना चाहिए। भीड़ वसुंधरा के पास है। पार्टी के पास सिर्फ संगठन और कार्यकर्ता हैं। घटनाओं का यह टकराव राज्य बीजेपी के अंदर दरारों को और गहरा कर रहा है।

ताजा ख़बरें
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि  राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे की बर्थडे पार्टी को सत्ता संघर्ष से जोड़ कर देखा जा रहा है। राजे, दो बार मुख्यमंत्री रहीं और अभी भी पार्टी के सबसे बड़े वोट पाने वालों में से एक हैं। बीजेपी के भीतर और बाहर एक लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं। हालांकि पार्टी ने इस चुनाव में किसी मुख्यमंत्री पद के चेहरे को पेश नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन वसुंधरा राजे के समर्थक उन्हें सीएम के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखते हैं।

वसुंधरा राजे खेमे ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि जन्मदिन की पार्टी ताकत का प्रदर्शन है। उनका दावा है कि वसुंधरा राजे पिछले दो वर्षों से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं। चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कसवान ने कहा कि राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और युवा मतदाता उनसे आकर्षित हैं, इसलिए वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं।
एनडीटीवी के मुताबिक कासवान ने कहा, दो साल पहले उन्होंने अपना जन्मदिन भरतपुर के गोवर्धनजी में मनाया था। पिछले साल केशोराय पाटन था और इस साल सालासर में पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहते हैं।

राजनीति से और खबरें
हालांकि, इस आयोजन से संभावित टकराव के बीच बीजेपी की युवा शाखा ने परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन का आह्वान किया है। इस कार्यक्रम को राज्य बीजेपी प्रमुख सतीश पूनिया, जो लंबे समय से वसुंधरा राजे के प्रभुत्व को चुनौती देते रहे हैं, शामिल होंगे। विधानसभा में विपक्षी दल के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौर भी वहां पहुंचेंगे। राठौर ने इस बात से इनकार किया कि वसुंधरा का कार्यक्रम और पार्टी कार्यक्रम किसी प्रकार के सत्ता संघर्ष का संकेत देते हैं। उन्होंने कहा, यदि कोई नेता अपना जन्मदिन मनाता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। कोई रस्साकशी नहीं है। इन दिनों विधानसभा थी और विधायकों को यहां उपस्थित होना आवश्यक है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें