लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहने वाले राहुल गाँधी ने कहा है कि सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीत जाते थे। राहुल ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा भारत में लोकतंत्र के कमजोर होने की रिपोर्टों को लेकर हाल ही में टिप्पणी की थी- 'भारत अब एक लोकतांत्रिक देश नहीं रहा'। इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लिबिया के तानाशाह गद्दाफी को लेकर राहुल गाँधी की टिप्पणी मंगलवार को आई है। वह ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर आशुतोष वार्ष्णेय, संकाय के सदस्यों और छात्रों के साथ एक ऑनलाइन बातचीत में बोल रहे थे। वह चुनाव में मतदान के साथ ही लोकतांत्रिक संस्थाओं के महत्व पर जोर दे रहे थे और यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि इन संस्थाओं के बिना मतदान एक दिखावा भर रह जाता है।
राहुल ने क्यों कहा- 'सद्दाम हुसैन, गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे'?
- राजनीति
- |
- |
- 17 Mar, 2021
लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहने वाले राहुल गाँधी ने कहा है कि सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीत जाते थे। वह ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ एक ऑनलाइन बातचीत में बोल रहे थे।
