राहुल गांधी को अब एक और मानहानि के मुक़दमे में समन भेजा गया है। समन राहुल के साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी भेजा गया है। मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होगी। इससे पहले मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी संसद से अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।