राहुल गांधी को अब एक और मानहानि के मुक़दमे में समन भेजा गया है। समन राहुल के साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी भेजा गया है। मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होगी। इससे पहले मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी संसद से अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।
मानहानि मामले में राहुल, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को समन
- राजनीति
- |
- 14 Jun, 2023
क्या अब कर्नाटक में भी मानहानि के मामले में राहुल गांधी मुश्किल में फँसेंगे? जानिए, राहुल गांधी के साथ ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को भी किस मामले में आरोपी बनाया गया है।

राहुल गांधी को मोदी उपनाम पर टिप्पणी के लिए पूर्णेश मोदी द्वारा दायर याचिका पर इस साल मार्च महीने में दो साल की सजा सुनाई गई थी। राहुल गांधी ने वह टिप्पणी 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में की थी। उसमें उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी और इसी को लेकर मानहानि का मुक़दमा दायर किया गया था। अब मानहानि का जो ताज़ा मामला है वह भी कर्नाटक से ही जुड़ा हुआ है।