प्रयागराज में 24 अगस्त को आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की, “मैं जाति जनगणना राजनीति के लिए नहीं कर रहा हूँ। यह मेरे जीवन का मिशन है। राजनीतिक नुक्सान होगा, तब भी यह काम करूँगा ”
कंस-नीति' से मुक़ाबिल हैं सामाजिक न्याय का गोवर्धन उठाए राहुल गाँधी
- राजनीति
- |
- 28 Aug, 2024
वर्तमान सत्ता राहुल गाँधी से उसी तरह डरी हुई है जैसे कि कभी मथुराधीश कंस, कृष्ण से डरा हुआ था। कुछ ऐसा ही डर पीएम मोदी को भी है। लेकिन राहुल गांधी नामक तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरएसएस-भाजपा को अब जो सबसे ज्यादा चिढ़ राहुल से हुई है वो है राहुल का सामाजिक न्याय के आंदोलन को समर्पित होना। इसीलिए अब राहुल को नए सिरे से घेरने की कोशिश शुरू हो चुकी है- मुकदमों में, छवि खराब करने के अभियान में। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव बता रहे हैं इस राजनीति कोः
