क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर जो 'पनौती' ट्रेंड कर रहा था वह आज चुनावी रैली में भी 'ट्रेंड' करने लगा। राहुल गांधी राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी भीड़ से लोगों ने कुछ कहा और इस पर राहुल ने कहा, 'क्या... पनौती... पनौती... अच्छा भला हमारे लड़के वहाँ पर जीत जाते, वहाँ पर पनौती हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है....।'