चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में संभावित बढ़ोतरी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उनका यह तंज मोटे तौर पर इसको लेकर है कि जब चुनाव नहीं होते हैं तो सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा देती है, लेकिन चुनाव के दौरान ऐसा करने से वह कतराती है।
मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफ़र ख़त्म होने को, पेट्रोल टैंक फुल करवा लें: राहुल
- राजनीति
- |
- 5 Mar, 2022
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पिछले चार महीने में कच्चे तेल की क़ीमतें जितनी बढ़ी हैं उस लिहाज से डीजल-पेट्रोल के दाम 9-14 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाने चाहिए थे। तो चुनाव ख़त्म होने के बाद क्या सरकार इसकी भरपाई करने के लिए दाम बढ़ाएगी?

पिछले क़रीब चार महीने से चुनाव के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। अब माना जा रहा है कि जब यूपी में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को ख़त्म हो जाएगा तो इनके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसा है कि "मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर ख़त्म होने जा रहा है"।