कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि उसने कोरोना काल में जानकारियों को छुपाने की कोशिश की और इससे कोरोना महामारी का संकट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विपक्ष के किसी भी नेता से इसे लेकर बात तक नहीं की।
कोरोना से मौतों का सरकारी आंकड़ा झूठा, मोदी सरकार फैला रही झूठ: राहुल
- राजनीति
- |
- 28 May, 2021
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि उसने कोरोना काल में जानकारियों को छुपाने की कोशिश की और इससे कोरोना महामारी का संकट बढ़ा है।

राहुल ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ वर्चुअल मोड में बातचीत के दौरान कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री अब तक कोरोना महामारी को नहीं समझ पाए हैं। यह कोई सामान्य बीमारी नहीं है, यह वायरस लगातार बदल रहा है। आप इसे जितना वक़्त देंगे, यह उतना ही ख़तरनाक होता जाएगा।”
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे यहां मौतों का जो सरकारी आंकड़ा है, वह झूठा है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। उन्होंने कहा कि यह झूठ फैलाने का समय नहीं है। यह हिंदुस्तान के भविष्य का मामला है और हमें लोगों की जान बचानी है।