राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी यूपी में अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसकी सबसे ज्यादा चर्चा और चिन्ता भाजपा में है। अमेठी से भाजपा स्मृति ईरानी की शनिवार को अमेठी के गांव में रैली थी। वहां उनका पूरा भाषण राहुल गांधी पर केंद्रित था। जब से राहुल की चर्चा शुरू हुई है, भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ने बाकी जगह प्रचार के लिए जाना बंद कर दिया है और वो पिछले पांच दिनों से अमेठी में ही जमी हुई हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दे दिया है कि राहुल यूपी से आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शनिवार 27 अप्रैल का बयान महत्वपूर्ण है।