राहुल गांधी ने पहली बार मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी पर बेहद तीखे हमले किए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी की विचारधारा को मणिपुर हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 'सत्ता के लिए मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे'।
सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे: राहुल
- राजनीति
- |
- 27 Jul, 2023
मणिपुर में जो हिंसा हो रही है, उसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है? क्या दो समुदायों के बीच में एक ख़ास विचारधारा से नफ़रत का बीज बोया गया है? जानिए, राहुल गांधी ने क्या लगाए आरोप।

राहुल गांधी यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।'