टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका वीडियो बनाया लेकिन शेयर नहीं किया। लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा स्पीकर तक आहत हैं कि उपराष्ट्रपति की घोर बेइज्जती की गई है। मुख्य मुद्दा राहुल गांधी का वीडियो बनाना भी है। इस पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने किस तरह पल्ला झाड़ा है, उस भी इस रिपोर्ट में आगे बात करेंगे, लेकिन पहले जानिए कि राहुल ने मीडिया से इस मुद्दे पर क्या सवाल किए हैं।
राहुल गांधी ने धनखड़ मिमिक्री कांड में मीडिया से क्यों पूछा सवाल?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
धनखड़ मिमिक्री कांड को भाजपा जहां राष्ट्रीय मुद्दा बनाने पर आमादा है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मीडिया से कुछ मौलिक सवाल पूछे। भारत में मुख्यधारा का मीडिया धनखड़ के खिलाफ संसद के बाहर किए गए मजाक को खूब उछाल रहा है लेकिन वो उन सवालों पर बात नहीं कर रहा है, जिन पर राहुल गांधी ने सवाल किए हैं। जानिए क्या है पूरा मामलाः
