कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि 2024 के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने कहा है कि चुनावों के बाद भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट विपक्ष में क्षमता है। वह वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राहुल तीन शहरों के दौरे पर अमेरिका में हैं।
विपक्ष मज़बूती से एकजुट, 2024 के चुनाव परिणाम चौंकाएँगे: राहुल
- राजनीति
- |
- 2 Jun, 2023
अमेरिकी दौरे पर पहुँचे राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर किस आधार पर भविष्यवाणी की? जानिए उन्होंने पत्रकार वार्ता में क्या दलील दी।

राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी। अंदर ही अंदर अंडरकरंट तैयार हो रहा है। मुझे लगता है कि नतीजा लोगों को आश्चर्यचकित करेगा।' कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, 'अगले तीन या चार राज्यों के चुनावों का इंतजार करें और देखें... जो होने वाला है उसका एक बेहतर संकेतक है।'