सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड दीपेंद्र सिंह हुडा अब कांग्रेस के साथ आ गये हैं। दरअसल, राहुल गाँधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फ़ोर्स गठित की है और उन्होंने इसकी कमान दीपेंद्र सिंह हुडा को सौंपी है। यह टास्क फ़ोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक विज़न पेपर तैयार करेगी। इस विज़न पेपर को कांग्रेस चुनाव से पहले जनता के सामने पेश करेगी। हुडा जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जानकारों की राय लेकर विज़न पेपर तैयार करके पार्टी को सौंपेंगे।