14 फ़रवरी की दोपहर जब पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए थे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे? सोशल मीडिया में इस पर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही थीं। अगले दिन कुछ अख़बारों ने यह ख़बर छापी थी कि मोदी उस समय जिम कॉर्बेट में घूम रहे थे। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि तस्वीरें हमले के पहले की थीं या बाद की। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में खुलासा किया। कांग्रेस ने खुलासे के साथ मोदी पर ज़बरदस्त हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेस कर यह आरोप लगाया कि 'जब सारा देश पुलवामा हमले के बाद शोक में डूबा हुआ था और जवानोें के शव गिन रहा था, मोदी जी जिम कॉर्बेट में एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्या दुनिया में ऐसा कोई प्रधानमंत्री है?' पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। नीचे देखें।