पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। इनमें से 2 राज्यों पंजाब और उत्तराखंड में उसे उम्मीद थी कि वह बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन पंजाब उसने गंवा दिया और उत्तराखंड में वह पूरी तरह खेत रही। इन दोनों राज्यों में करारी हार के पीछे वजह पार्टी नेताओं की गुटबाजी और खींचतान को माना गया है लेकिन हार के बाद भी नेता संभलने को तैयार नहीं हैं।