शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से गुजरात हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि वह अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हाईकोर्ट से राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज हो जाने के बाद प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर रोष जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें। प्रियंका गांधी ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता "समर शेष है, जनगंगा को खुल कर लहराने दो" की पंक्तियां लिख कर अपने रोष का इजहार किया है।
प्रियंका ने कहा, अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
राहुल की याचिका हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद, प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर जताया रोष
