loader

कांग्रेस ने कहा- पार्टी में शामिल हों प्रशांत किशोर 

कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से कहा है कि वह पार्टी में शामिल हों और सलाहकार के रूप में काम न करें। शनिवार को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है और पार्टी की कमजोरियों पर और सुधार के लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए, इसे लेकर प्रजेंटेशन भी कांग्रेस नेतृत्व को दिया है। जैसे कि कांग्रेस को लोकसभा की 543 में से 370 सीटों पर फोकस करना चाहिए। 

एनडीटीवी के मुताबिक, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी एक प्रजेंटेशन दिया है और पार्टी उनके सुझावों और विचारों पर काम करने के लिए एक कमेटी का गठन करेगी।

ताज़ा ख़बरें

सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी. चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे।

एनडीटीवी के मुताबिक, प्रशांत किशोर के नजदीकी लोगों का कहना है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और प्रशांत किशोर गुजरात विधानसभा चुनाव से ज्यादा 2024 के आम चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

Prashant Kishor Asked To Join Party Congress - Satya Hindi

पिछले साल भी सियासी गलियारों में यह चर्चा थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। तब उनकी गांधी परिवार से मुलाकात भी हुई थी लेकिन वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर कुछ अप्रिय टिप्पणियां भी की थी।

ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशांत किशोर आखिर अब कांग्रेस में क्यों शामिल होना चाहते हैं। वह भी तब जब पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस और कमजोर हुई है। 

प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई दिग्गजों के लिए चुनावी रणनीति बना चुके हैं।
यह भी चर्चा आम रही है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस संगठन में कोई बड़ा पद चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के कई नेता इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर को क्या प्रशांत किशोर स्वीकार करेंगे, इस पर तमाम राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें लगी हुई हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें