4 जून को आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी के भाषणों से मोदी शब्द गायब है और अब तक 60 बार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का जिक्र हो चुका है। सिर्फ एक बार को छोड़कर, उन्होंने खुद को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने परहेज किया। पहले ऐसा नहीं था। पहले मैं ही मैं था।