देश का कामकाज हक़ीक़त में कौन चला रहा है ? क्या सवाल के एक से ज़्यादा जवाब हो सकते हैं ? एक सामान्य नागरिक का उत्तर यह हो सकता है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और देश वे ही चला रहे हैं। भाजपा का कोई अंदरूनी नेता गोलमाल जवाब भी दे सकता है कि प्रधानमंत्री की अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भूमिका लगातार बढ़ रही हैं अतः चुनाव-प्रबंधन सहित ज़्यादातर कामकाज अमित शाह निपटा रहे हैं। संघ का कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति इस संवेदनशील मुद्दे पर शायद कुछ बोलना ही नहीं चाहे !