चार राज्य और मोदी की 6 रैलियां। शुरुआत रविवार से। भाजपा और पीएम मोदी के एक्शन से लग रहा है कि सभी पांच राज्यों (एमपी, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा इन रैलियों के बाद हो जाएगी। मोदी भाजपा के लिए चुनाव जिताने की मशीन बन गए हैं। यह मशीन दिनरात काम करती है। जिसका एक ही लक्ष्य है चुनाव जीतना।