पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी को एक बड़ा संदेश दिया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को सामान्य आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा का मंत्र देते हुए कहा कि सेवा ही सच्ची पूजा है और बीजेपी का मूल्य सेवा, संकल्प और समर्पण है।