पेट्रोल-डीजल मुद्दे पर पीएम मोदी के बचाव में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को मोर्चा संभाला। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट में कई बातें कहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कड़ा हमला बोला। उधर, तमिलनाडु ने स्पष्ट किया कि उसने तो केंद्र की घोषणा से पहले ही वैट घटा दिया था। तभी तमिलनाडु में पेट्रोल तीन रुपये सस्ता हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए विपक्ष शासित राज्यों के सीएम से कहा था कि राष्ट्र हित में पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाएं। पीएम ने यह बात बेशक जनता के हित में कही थी लेकिन वो पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स पर चुप रहे। विपक्ष ने इस मुद्दे पर घेर लिया। विपक्ष ने तमाम आंकड़े पेश कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। विपक्ष का हमला अभी भी जारी है।
पेट्रोल-डीजल राजनीतिः कहां तक पीएम का बचाव करेंगे हरदीप पुरी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पेट्रोल डीजल के टैक्स पर विपक्षी शासित राज्यों को छेड़ने के बाद पीएम मोदी पर अब चारों तरफ से तमाम आंकड़ों के साथ हमले हो रहे हैं। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने हमला किया। पीएम के बचाव में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी मैदान में उतरे हैं।
