कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा है, “शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।” इसका सीधा मतलब है कि वह राज्यसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज हैं।
राज्यसभा चुनाव: पवन खेड़ा बोले- शायद मेरी तपस्या में कमी रह गई
- राजनीति
- |
- 31 May, 2022
चुनावी हार और नेताओं के लगातार पलायन से परेशान कांग्रेस की मुश्किलें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के बाद क्या और बढ़ेंगी?

पवन खेड़ा पार्टी के मुखर प्रवक्ता हैं और तमाम बड़े मसलों पर टीवी चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखते हैं।
नगमा भी नाराज
पवन खेड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व अभिनेत्री और वरिष्ठ नेता नगमा ने भी प्रतिक्रिया दी है। नगमा ने कहा है कि शायद उनकी भी 18 साल की तपस्या इमरान भाई के आगे कम पड़ गई। इमरान भाई से उनका मतलब शायर और अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से है।