कपिल सिब्बल के घर पर हुड़दंग करने की आलोचना करने वालों में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि सिब्बल के घर के बाहर लोगों को नारे लगाते हुए देखकर उन्हें पीड़ा हुई। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ख़ुद को असहाय महसूस किया।
सिब्बल के घर पर हमले से चिदंबरम असहाय क्यों महसूस कर रहे हैं?
- राजनीति
- |
- 1 Oct, 2021
कपिल सिब्बल के घर हुड़दंग के बाद क्या फिर से जी-23 सक्रिय हो गया है? एक के बाद एक कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता सिब्बल के समर्थन में क्यों आगे आ रहे हैं? क्या केंद्रीय नेतृत्व के प्रति वरिष्ठ नेताओं का असंतोष बढ़ता ही जा रहा है?

इस मामले में चिदंबरम उन लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए जो पार्टी में सुधारों की मांग करते रहे हैं और जिन्हें असंतुष्ट और अनौपचारिक तौर पर जी-23 कहा जाता रहा है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'जब हम पार्टी मंचों के भीतर सार्थक बातचीत शुरू नहीं कर सकते तो मैं असहाय महसूस करता हूँ। जब मैं अपने एक सहयोगी और सांसद के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाते हुए तसवीरें देखता हूँ तो मैं भी आहत और असहाय महसूस करता हूँ। लगता है कि किसी के लिए सबसे सुरक्षित जगह जो हो सकती है वह मौन है।'