विपक्षी एकता की एक बड़ी तस्वीर राजधानी दिल्ली में बुधवार को बनती दिखाई दी। लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के एक दिन बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस की बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी ने कल एक लेख के जरिए विपक्षी एकता को वक्त की जरूरत बताते हुए समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल की बात साफ तौर पर कही थी। इसके बाद घटनाक्रम तेजी से बदला। नीतीश मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। तेजस्वी दिल्ली में पहले से ही थे। अब नीतीश तीन दिनों तक तमाम विपक्षी नेताओं से संपर्क साधने वाले हैं।
विपक्षी एकताः बेहतर पहल के बावजूद मंजिल अभी दूर है
- राजनीति
- |
- |
- 12 Apr, 2023
विपक्षी एकता मिशन पर निकले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल के साथ पहली बैठक की। यह बैठक खड़गे के घर पर हुई।
