विपक्षी गठबंधन को उसके पिछले नाम यूपीए की जगह नया मिल सकता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नया नाम मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बड़ी बैठक के दौरान तय होने की संभावना है। इस बैठक में करीब 26 से अधिक पार्टियां शामिल हो रही हैं। उनमें से कुछ के नेता तो आज 17 जुलाई को ही बेंगलुरु पहुंच गए हैं।