लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की केंद्रीय कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी बुरी तरह घिर गए हैं। इस मामले में तमाम विपक्षी दल सड़क से लेकर संसद तक सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
टेनी को बर्खास्त नहीं किया तो मोदी जी का गंगा स्नान फ़ेल हो जाएगा: शिव सेना
- राजनीति
- |
- 16 Dec, 2021
विपक्ष भले ही लखीमपुर खीरी मामले में जोर-शोर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग कर रहा हो लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी इसके लिए शायद तैयार नहीं दिखते।

शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मामले में एएनआई से कहा कि मोदी जी काशी गए, गंगा स्नान किया लेकिन किसानों को कुचलने की प्रेरणा देने वाले मंत्री उनकी कैबिनेट में आज भी हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष दो दिन से उनको बर्खास्त करने की मांग कर रहा है और अगर प्रधानमंत्री ने उन्हें बर्खास्त नहीं किया तो उनका गंगा स्नान फ़ेल हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के वक़्त गंगा स्नान किया था।