सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में लौट आए हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के सहयोगी थे और तब वह यूपी और केंद्र में बीजेपी सरकार को लगातार कोसते रहे थे। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी नेतृत्व की जमकर तारीफ़ की है।
सपा के पूर्व सहयोगी राजभर फिर से एनडीए में हुए शामिल
- राजनीति
- |
- 16 Jul, 2023
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने फिर से गठबंधन सहयोगी बदला है। जानिए, ओपी राजभर की पार्टी ने आख़िर सपा से नाता तोड़ एनडीए में क्यों शामिल हुआ।

ओपी राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह से मुलाक़ात के बाद उनकी पार्टी ने एनडीए में शामिल होने का फ़ैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी गठबंधन के हिस्से के रूप में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी।