उत्तर प्रदेश की सियासत के चर्चित राजनेता ओमप्रकाश राजभर का अगला कदम क्या होगा, इस पर तमाम राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें टिकी हुई हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष राजभर की लगातार तीखी बयानबाजी के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें खुला पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिलता है, वे वहां जाने के लिए आज़ाद हैं।
किसके साथ जाएंगे राजभर, बीजेपी के या फिर बीएसपी के?
- राजनीति
- |
- 25 Jul, 2022
अगर राजभर बीएसपी के साथ जाते हैं तो मायावती का कोर वोट बैंक माने जाने वाले दलित और सुभासपा के आधार वाली अति पिछड़ी जातियों और मुसलमानों को मिलाकर उत्तर प्रदेश और विशेषकर पूर्वांचल के भीतर एक नया सियासी समीकरण तैयार हो सकता है।

राजभर के साथ ही अखिलेश यादव के चाचा और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का भी अगला क़दम क्या होगा, इस बारे में उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है।
इस बीच, बीजेपी के सांसद रवि किशन ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव बीजेपी के साथ आ रहे हैं।