यूपी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित बीएसपी सपा और कांग्रेस पर हमले का कोई मौका छोड़ नहीं रहा है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने अब सपा और कांग्रेस पर हमला बोला है।
बीएसपी नहीं, सपा है बीजेपी की बी टीमः मायावती
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 23 Mar, 2022
मायावती अभी तक यूपी की हार से उबर नहीं पाई हैं। अब उन्होंने सपा और कांग्रेस पर फिर से हमला बोला है।

मायावती ने सपा को बीजेपी की बी पार्टी बताया है। उन्होंने बीएसपी के बीजेपी की बी टीम होने से इनकार करते हुए याद दिलाया कि किस तरह 2017 में पराजित होने के बाद मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद उनसे आशीर्वाद लेने के लिए मिले थे। उन्होंने कहा कि दरअसल, बीजेपी और सपा मिले हुए हैं।