बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक ऐसे मुद्दे को हवा दे दी, जो बिहार के लोगों के दिल को छूता है। बुधवार को नीतीश ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का प्रस्ताव पारित किया। नीतीश राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग दिल्ली से लंबे समय से कर रहे हैं। कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद नीतीश फौरन ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसका खुलासा भी कर दिया। सोशल मीडिया पर नीतीश की पोस्ट अब वायरल हो गई है। इस उन्होंने बुधवार दोपहर करीब पौने 1 बजे शेयर किया।
'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा' मुद्दे पर लंबी पोस्ट क्यों लिखी नीतीश ने?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बिहार को विशेष राज्य के दर्जा का मुद्दा नीतीश कुमार ने फिर से उठा दिया है। नीतीश की गतिविधियां बता रही हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव नीतीश की पार्टी बिहार में इसी मुद्दे पर लड़ना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कभी खुद इसकी घोषणा की थी लेकिन केंद्र ने कभी भी बिहार को यह दर्जा दिया नहीं। राजनीति के माहिर खिलाड़ी नीतीश ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसे फिर जिन्दा कर दिया है।
