देश भर में विपक्ष की बेंगलुरु बैठक की सफलता की चर्चा हो रही है। लेकिन विपक्षी एकता के अगुआ नीतीश कुमार के राज्य बिहार में एक अलग ही चर्चा है। कहा जा रहा है कि नवगठित मोर्चा का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज़ हैं। यह बात और किसी ने नहीं बल्कि बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और नीतीश सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही है। मोदी का यह भी कहना है कि इस बात से नाराज़ होकर नीतीश बेंगलुरु से जल्दी वापस आ गए और वहाँ आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भी शामिल नहीं हुए। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के बेटे और नीतीश मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य संतोष कुमार सुमन ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार का सपना टूट गया है इसलिए वो नए गठबंधन से दुखी हैं।