नितिन गडकरी ने फिर अपने एक बयान से राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनको एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री पद की पेशकश की थी। उनका कहना है कि यह पेशकश उनको लोकसभा चुनाव 2024 से पहले की गई थी। तो सवाल है कि आख़िर इस पेशकश पर गडकरी ने क्या कहा और आख़िर वह नेता कौन है जिन्होंने यह पेशकश की थी?
गडकरी को किस विपक्षी नेता ने पीएम पद की पेशकश की थी?
- राजनीति
- |
- |
- 15 Sep, 2024
आरएसएस से जुड़े और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को क्या प्रधानमंत्री बनने का मौक़ा मिला था? क्या इंडिया गठबंधन के नेता ने ही ऐसी पेशकश की थी?

इन सवालों के जवाब ढूंढने से पहले यह जान लें कि केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कब ये बात कही। उनकी यह घोषणा शनिवार को तब आई है जब लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल के 4 महीने से ज़्यादा हो चुके हैं।