भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक से पहले बराक ओबामा ने भारत में मुस्लिमों की स्थिति का ज़िक्र क्या कर दिया, बीजेपी समर्थकों और नेताओं ने उन पर हमलों की बौछार कर दी है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक तो अनाप-शनाम लिख ही रहे हैं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा आरोप लगाया है।
निर्मला का ओबामा पर हमला, '6 मुस्लिम देशों पर बम गिरे, विश्वास कैसे करें'
- राजनीति
- |
- 25 Jun, 2023
बराक ओबामा द्वारा भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों को लेकर चिंता जताए जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है। जानिए, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओबामा पर क्या आरोप लगाया।

निर्मला सीतारमण ने रविवार को आरोप लगाया कि जब ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति थे, छह मुस्लिम-बहुल देशों पर 26,000 से अधिक बमों से हमला किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में उनके दावों पर कैसे विश्वास किया जा सकता है। इतना ही नहीं, निर्मला सीतारमण ने ऐसी टिप्पणी करने के साथ ही यह भी कहा कि वह खुद पर संयब बरत रही हैं क्योंकि वे अमेरिका के साथ दोस्ती को महत्व देती हैं।