भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक से पहले बराक ओबामा ने भारत में मुस्लिमों की स्थिति का ज़िक्र क्या कर दिया, बीजेपी समर्थकों और नेताओं ने उन पर हमलों की बौछार कर दी है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक तो अनाप-शनाम लिख ही रहे हैं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा आरोप लगाया है।