हाल में बदलते बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे शरद पवार गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले। पीएम की डिग्री से लेकर अडानी-मोदी मुद्दे पर जेपीसी की मांग तक पर अलग राय रखते दिखने वाले पवार ने फिर से विपक्षी एकता की वकालत की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा की।
खड़गे, राहुल से मिले शरद पवार; और मज़बूत हुई विपक्षी एकता!
- राजनीति
- |
- 13 Apr, 2023
जिस शरद पवार को उनके हाल के बयानों को लेकर विपक्षी एकता को पलीता लगाने वाला और रंग बदलने वाला कहा गया था, आज उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि विपक्ष और मज़बूत होने की बात कही जाने लगी?

इस मुलाक़ात से कांग्रेस भी उत्साहित नज़र आई। पार्टी ने कहा कि आज नई दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस मुलाक़ात को लेकर खड़गे ने कहा है कि 'एक साथ ज़्यादा मजबूत! हम अपने लोगों के बेहतर, उज्जवल और एक समान भविष्य के लिए एकजुट हैं...।'