बिहार की राजनीति करवट ले रही है। मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार जहां विपक्षी एकता के केंद्र में हैं, वहीं बिहार की राजनीति में उन्हें उलझाने के लिए शतरंज की बिसात बिछाई जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAMS) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मांझी-शाह मुलाकात से ये अफवाह तेज हो गई कि मांझी महागठबंधन (MGB) को छोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं। मांझी ने, हालांकि, इससे इनकार किया।