यूपी के पहले चरण में होने वाले चुनाव में मुजफ्फरनगर सबसे प्रमुख सीट है। यहां से अगर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान तीसरी बार जीतते हैं तो भाजपा की हिन्दुत्व की राजनीति पर पश्चिमी यूपी में फिर से मुहर लग जाएगी। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है। मुकाबले में सपा ने पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक को उतारा है जो चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर मैदान में उतरे हैं। बसपा प्रत्याशी ने इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश की है लेकिन फिलहाल भाजपा-कांग्रेस की सीधी लड़ाई साफ दिखाई दे रही है।