राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान पर कि लिंचिंग में शामिल लोग हिंदुत्व के विरोधी हैं और जो लोग ये कहते हैं कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हो सकते, इस पर तमाम सियासी दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
भागवत के बयान पर दिग्विजय बोले- यह शिक्षा आप मोदी-शाह को भी देंगे?
- राजनीति
- |
- 5 Jul, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, “मोहन भागवत क्या यह विचार आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी देंगे?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, “मोहन भागवत क्या यह विचार आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदी-शाह व बीजेपी के मुख्यमंत्री को भी देंगे?”
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि अगर संघ प्रमुख यदि आप अपने व्यक्त किए गए विचारों के प्रति ईमानदार हैं तो बीजेपी के नेता जिन्होंने निर्दोष मुसलमानों को प्रताड़ित किया है उन्हें उनके पदों से तत्काल हटाने का निर्देश दें और इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ से करें।